class 11th Geography Trimasik Paper 2021

class 11th Geography Trimasik Paper 2021

class 11th Geography Trimasik  Paper 2021 solve| भूगोल त्रैमासिक पेपर 2021


Mp Board 11th Geography
 Quarterly Exam Paper 2021:मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा 11वीं के त्रैमासिक  (Quarterly Exam ) 24 सितंबर से शुरू हो रही है ।ऐसे में सभी छात्र अपने एग्जाम की तैयारी में व्यस्त होंगे ।और कक्षा 11वीं क्वार्टरली एग्जाम पेपर की तैयारी कैसे करें अगर समझ नहीं आ रहा है तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें |

11वीं भूगोल त्रैमासिक पेपर 2021

अगर आप भी 11वी के स्टूडेंट है और त्रैमासिक पेपर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो आप सभी छात्रों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है,हम आपके लिए लाए हैं इस पोस्ट में कक्षा 11वीं Geography
 के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आपके त्रैमासिक पेपर परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.

11th Geography Quarterly Exam Paper Solution Download

दोस्तों अगर कक्षा 11वीं की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा कि आप पिछले साल आए पेपर को देखें और उन्हें सॉल्व करें,दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपको कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के ओल्ड पेपर इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे, आपको इन्हें हल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी यह सभी पेपर सॉल्व के साथ पीडीएफ के रूप में आपको प्रोवाइड कराए जाएंगे.






Trimasik Pariksha के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं

दोस्तों सभी छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या त्रैमासिक परीक्षा 2021 के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे या नहीं ।आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं क्या यह त्रैमासिक परीक्षा  आपके लिए महत्वपूर्ण है या नहीं ।जैसा कि सभी छात्रों को पता ही होगा कि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण होती है ।क्योंकि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट त्रैमासिक, परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं,लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के लिए की परीक्षा इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती थी.

क्या इस बार कक्षा 10वीं 12वीं के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है

दोस्तों विमर्श पोर्टल के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था उसमें स्पष्ट बताया गया है अगर कोरोनावायरस की वजह से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नहीं होती है तो बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट   त्रैमासिक परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा की परीक्षाओं के आधार पर बनाया जाएगा ।इसलिए यह परीक्षाएं कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।

Class 11th Trimasik syllabus 2021 Mp Board |कक्षा 11वी त्रैमासिक सिलेबस डाउनलोड 


Class 11th krishi vigyan trimasik syllabus 2021 कृषि विज्ञान गणित के मूल तत्व



Class 11th krishi vigyan trimasik syllabus फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र


Class 11th krishi vigyan trimasik syllabus गृह विज्ञान समूह
Class 11th krishi vigyan trimasik syllabus विज्ञान के तत्व


 Class 11th krishi vigyan trimasik syllabus गृह प्रबंधन एवं वस्त्र विज्ञान


Class 11th bhugol trimasik syllabus 2021

Class 11th economics trimasik syllabus 2021


Class 11th history trimasik syllabus 2021

Class 11 rajniti shastra trimasik syllabus 2021





Class 11thव्यवसाय अध्ययन त्रैमासिक सिलेबस 2021

कक्षा ग्यारहवीं आईपी त्रैमासिक सिलेबस 2021

क्लास 11th भौतिक शास्त्र त्रैमासिक सिलेबस 2021


कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र  त्रैमासिक सिलेबस 2021

कक्षा ग्यारहवीं लेखाशास्त्र  त्रैमासिक सिलेबस 2021


कक्षा 11 वीं संस्कृत त्रैमासिक सिलेबस 2021
कक्षा ग्यारहवीं गणित त्रैमासिक सिलेबस 2021

कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान त्रैमासिक सिलेबस 2021

कक्षा 11वी हिंदी त्रैमासिक सिलेबस 2021

कक्षा ग्यारहवीं अंग्रेजी त्रैमासिक सिलेबस 2021 








त्रैमासिक परीक्षा 2021-22

कक्षा-11

विषय-भूगोल


प्रश्न प्रायद्वीपीय नदी के 3 लक्षण लिखिए

उत्तर प्रायद्वीपीय नदी के निम्नलिखित 3 लक्षण हैं -

  • प्रायद्वीपीय भारत की नदियां समतल भागों से होकर नहीं रहती हैं इसलिए इनसे नहीं निकाली जाती।

  • प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में साल भर पानी नहीं भरा रहता।

  • प्रायद्वीपीय भारत की नदियां टेढ़ी-मेढ़ी नहीं बहती अर्थात विसर्प नहीं बनाती।


प्रश्न वृहतमापनी मानचित्रों के दो प्रमुख प्रकारों को लिखिए।

उत्तर वृहतमापनी मानचित्र ओं को निम्नलिखित प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है -


1- भू संपत्ति मानचित्र ।

2- स्थलाकृति मानचित्र ।



1- भू संपत्ति मानचित्र - इन मानचित्रो को कृषि भूमि की सीमाओं का निर्धारण कर तथा नगरों में निजी मकानों के प्लान को दर्शा कर उनके स्वामित्व को दर्शाने के लिए बनाया जाता है।


2- स्थलाकृति मानचित्र - यह मानचित्र भी साधारण तापमापी पर बनते हैं। स्थलाकृतिक मानचित्र परिषद सर्वेक्षणों पर आधारित होते हैं तथा मानचित्रो की श्रंखला के रूप में विश्व के लगभग सभी देशों की राष्ट्रीय मानचित्र एजेंसी के द्वारा तैयार किए जाते हैं।



प्रश्न बिग बैंग सिद्धांत का विस्तार से वर्णन करिए।


उत्तर आधुनिक समय में ब्रह्मांड की उत्पत्ति संबंधी सर्वमान्य सिद्धांत बिग बैंग सिद्धांत है। इसे विस्तारित ब्रह्मांड परिकल्पना भी कहा जाता है। 1920 ईस्वी में एडमिन हब्बल ने प्रमाण दिए कि ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार -


  • आरंभ में भी सभी पदार्थ जिन्हें ब्रह्मांड बना है अति छोटे गोलक एकाकी परमाणु के रूप में एक ही स्थान पर स्थित थे, जिसका आयतन अत्यधिक सूक्ष्म एवं तापमान तथा घनत्व अनंत था।

  • बिग बैंक की प्रक्रिया में इस अति छोटे बालक में भीषण विस्फोट हुआ। इस प्रकार की विस्फोट प्रक्रिया से वृहद विस्तार हुआ। वैज्ञानिकों का विश्वास है कि बिग बैंक की घटना आज से 13.7 अरब वर्ष पहले हुई थी।

  • बिग बैंक से 3 लाखवर्षों के दौरान तापमान 45000 डिग्री केल्विन का गिर गया और प्रमाण भी पदार्थ का निर्माण हुआ। ब्रह्मांड पारदर्शी हो गया मिस। ब्रह्मांड के विस्तार का अर्थ है- आकाशगंगा के बीच की दूरी में विस्तार का होना ।


प्रश्न अंतर्वेधी आकृतियों से आप क्या समझते हैं? विभिन्न अंतर्वेधीआकृतियों का संक्षेप में वर्णन करें।

उत्तर जब मैग्मा भूपटल के भीतर ही ठंडा हो जाता है। तो कई आकृतियां बनती हैं। यह आकृतियां अंतर्वेधी आकृतियां कहलाती हैं। अंतर्वेधी आकृतियों में बेथोलिथ, लैकोलिथ लैपोलिथ, फैकोलिथ प्रमुख हैं।


1-बेथोलिथ- ग्रेनाइट की बनी मैग्मा का बड़ा पिंड ऊपर पलटी में अधिक गहराई पर ठंडा हो जाए तो यह एक गुंबद के आकार में विकसित हो जाता है इसे I बेथोलिथ कहा जाता है।


2- लैकोलिथ- यह गुंबद नुमा विशाल अंतर्वेदी चट्टाने हैं,जिनका तल समतल व एक पायप रूपी वाहक नली से नीचे से जुड़ा होता है, तथा गहराई में पाया जाता है इन्हें लैकोलिथ कहा जाता है।


3- लैपोलिथ- ऊपर उठते मैग्मा का कुछ भाग 630 दिशा में पाए जाने वाले कमजोर धरातल में चला जाता है। यहां यह अलग-अलग आकृतियों में जम जाता है। यदि यह तश्तरी के आकार में जम जाए तो यह लैपोलिथ कहलाता है।



प्रश्न महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के पक्ष में दिए गए परमाणु का वर्णन कीजिए

उत्तर

  • भूवैज्ञानिक क्रियाओं के फल स्वरुप 47 का रोल से 35 करोड़ वर्ष पुरानी पर्वत पट्टी का निर्माण एक अविच्छिन्न कटिबंध के रूप में हुआ था। यह पर बताओ अटलांटिक महासागर द्वारा पृथक कर दिए गए हैं।

  • कोच्चि वास में भी यह बताते हैं कि समस्त महादीप कवि परस्पर जुड़े हुए थे। उदाहरण के लिए ग्लोसोपेप्टेरिस नामक पौधे तथा मेंसोसौरस एवं लिस्ट्रोसोरस नामक जंतुओं के जिवाश्म गोंडवाना लैंड के सभी महाद्वीपों में मिलते हैं।

  • अफ्रीका के घाना तट पर सोने का निक्षेप पाया जाता है जबकि 5000 किलोमीटर चौड़े महासागर की पार दक्षिणी अमेरिका में ब्राजील के तटवर्ती भाग में भी सोने का निक्षेप पाया जाता है।

  • प्रर्मोकार्बनी काल में मोटे हिमानी नीचे उरूग्वे ब्राजील अफ्रीका दक्षिण भारत दक्षिण आस्ट्रेलिया तथा तस्मानिया के धरातल पर दिखाई देते थे I


प्रश्न अक्षांश और देशांतर रेखा में अंतर लिखिए -

उत्तर-

1- अक्षांश रेखाएं पृथ्वी पर पश्चिम से पूर्व की ओर भूमध्य रेखा के समानांतर खींची गई काल्पनिक रेखाएं हैं जबकि देशांतर रेखाएं उत्तर से दक्षिण की ओर दोनों ध्रुवों मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएं होती हैं।

2- अक्षांश रेखाएं रेखा ना होकर वास्तव में व्रत होती हैं जबकि देशांतर रेखाएं अर्धवृत्त आकार होती हैं।

3- अक्षांश रेखाएं एक दूसरे के समानांतर होती हैं जबकि देशांतर रेखाएं एक दूसरे के समानांतर नहीं होती है।

4- अक्षांश रेखाएं अलग-अलग आकार की होती है। सबसे बड़ी अक्षांश रेखा भूमध्य रेखा हैयह रेखाएं धर्मों की और कर्म से चोटी हो जाती है और ध्रुवों पर बिंदु मात्र रह जाती हैं।


प्रश्न अवसादी शैल का क्या अर्थ है? अवसादी शैल के निर्माण की पद्धति बताइए

उत्तर अवसादी अर्थात सेंटीमेंटरी शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के शब्द सेडीमेट से हुई थी,जिसका अर्थ है-व्यवस्थित होना। पृथ्वी की सतह की शैली अक्षय कारी कारकों के प्रति अनावृत होती हैं, जो विभिन्न आकार के खंडों में विभाजित होती हैं। ऐसे उप खंडों को विभिन्न बाहिजनित कारकों के द्वारा सम्मान एवं नीचे पर किया जाता है। सघनता के द्वारा यह संकेत पदार्थ शैली में परिणत हो जाते हैं,यह प्रक्रिया शिलीभवन कहलाती है। बहुत सी अवसादी शैल ओं में नशे पर पड़ते हैं असली भवन के बाद भी अपनी विशेषताएं बनाए रखती हैं। इसी कारण बस बालू का आज शिलीभवन जैसी अवसादी शैल में विविध संतरा वाली अनेक सताए होती है।


प्रश्न आर्द व शुष्क जलवायु प्रदेशों में प्रवाहित जल की सबसे महत्वपूर्ण वह करते कारक है विस्तार से वर्णन करें


प्रश्न भारत में नदियों को आपस में जोड़ने के सामाजिक आर्थिक लाभ क्या है?


प्रश्न मापक की दो विभिन्न प्रणालियां कौन-कौन सी हैं? उदाहरण सहित लिखिए।


Class 11 geography trimasik paper 2021


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा ग्यारहवीं भूगोल के त्रैमासिक पेपर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका 2021 में हुआ था ।
आप सभी छात्रों को पता ही होगा कि 24 सितंबर से एमपी बोर्ड में त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो रहे हैं और आप लोग सभी त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त होंगे ।ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है कक्षा ग्यारहवीं भूगोल के त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको पिछले सालों के त्रैमासिक पेपर को अच्छी तरीके से एनालिसिस करना होगा ।इसके लिए आपको कहीं भी जाना नहीं पड़ेगा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप पिछले इयर्स के ओल्ड त्रैमासिक पेपर को देख कर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं ।




"Keyword"
"कक्षा ग्यारहवीं त्रैमासिक पेपर"
"कक्षा ग्यारहवीं का भूगोल का पेपर"
"कक्षा 11 का भूगोल का पेपर 2021"
"कक्षा ग्यारहवीं त्रैमासिक परीक्षा 2021"
"प्रेम आशिक पेपर"

Post a Comment

Previous Post Next Post

JSON Variables

You might like