NCERT MCQ questions for class 10th Hindi kritika

NCERT MCQ questions for class 10th Hindi kritika

NCERT MCQ questions for class 10th Hindi kritika chapter 1 माता का आंचल

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं Class 10th के first chapter कृतिका चैप्टर माता का आंचल ।इस chapter से जो भी important वस्तुनिष्ठ प्रश्न है उन सभी के हल इस पोस्ट में देखने वाले हैं ।

Friends, in today's post, we are going to see the first chapter of class X, Kritika Chapter Mata Ka Aanchal. The solutions of all the important objective questions from this chapter are going to be seen in this post. 


Class 10th माता का आंचल objective questions उत्तर



1-भोलानाथ किस को देखकर जब अपना नाम भूल जाते थे ?

  1. अपनी मां को

  2. अपने पिता को

  3. अपने भाई को

  4. खेल साथियों को


उत्तर 4 -खेल साथियों को

2-भोलानाथ और उसकी साथी अपने घरों से के किवाड़ किस चीज से बनवाते थे ?

  1. पेड़ के पत्तों से

  2. दियासलाई की डिबिया से

  3. उत्तर पुस्तिका के गत्ते से

  4. टीन के टुकड़ों से

उत्तर -2.दियासलाई की डिबिया से

3-भोलानाथ और उसके साथी निम्न में से कौन सा खेल नहीं खेलते थे ?


  1. मिठाई की दुकान सजाना

  2. खेती करना

  3. बरात का जुलूस निकालना

  4. क्रिकेट खेलना

उत्तर -क्रिकेट खेलना

4-दो लड़के बैल बनकर क्या खींचते थे ?


  1. मोट खीचते थे

  2. हल खीचते थे

  3. बैलगाड़ी खीचते थे ।

  4. आपस में लड़के थे 

उ त्तर -मोट खीचते थे

5-भोलेनाथ और उसके साथी मूसलाधार बारिश में तेल की जल से किस प्रकार चिपक गए थे ?


  1. मेरे शरीर से जॉ क चिपक जाती है

  2. जैसे कुत्ते के कान में चिचड़ी चिपक जाती है

  3. जैसे चीटी गुड से चिपक जाती है ।

  4. ऐसी बिच्छू अपने शिकार पर चिपक जाता है ।

उत्तर 2-जैसे कुत्ते के कान में चिचड़ी चिपक जाती है ।

6-गुड़गांव बेईमान मांगे करेला का चौका कहकर बच्चों ने किस को चिढ़ाया था ।


  1. बूढ़े दूल्हे को

  2. स्कूल के हेड मास्टर को

  3. मूसन तिवारी को

  4. पाधा जी को

 उत्तर - मूसन तिवारी को

7-मकई के खेतों में किन का झुंड चर रहा था ?


  1. बकरियों का

  2. भेंसों का

  3. चिड़ियों का

  4. भेरों का

उ त्तर -चिड़ियों का

8-लड़के और……. पराई भी नहीं समझते ?


  1. लंगूर

  2.  गधे 

  3. बंदर 

  4. घोड़े

उत्तर - बंदर

NCERT MCQ questions for class 10th Hindi kritika chapter 1

9-जब भोलानाथ चूहे के बिल में पानी डाल आया उस समय उसकी मां क्या कर रही थी?


  1. दाल बना रही थी

  2. चावल साफ कर रही थी

  3. सो रही थी 

  4. कढ़ाई का कार्य कर रही थी

उत्तर चावल साफ कर रहे थी।


10 -मानी भोलानाथ के घाँव पर क्या लगाया ?


  1. मरहम

  2. नीम के पत्ते

  3. काश बैल 

  4. पिसी हुई हल्दी

उत्तर -पिसी हुई हल्दी


11-लेखक का बचपन में किस से अधिक जुड़ाव था?


  1. अपनी माता से

  2.  अपने पिता से 

  3. अपने भाई से 

  4. अपने चाचा से

उत्तर -अपने पिता से


12-लेखक बचपन में अपने पिताजी के साथ कौन सा खेल खेलता था?

  1. कबड्डी 

  2. क्रिकेट

  3.  खो-खो 

  4. कुश्ती

उत्तर -कुश्ती

13-भोलेनाथ को कौन सी शरारत महंगी पड़ी ?


  1. चूहों के बिल में पानी डालना 

  2. गली डंडा खेलना

  3. दोस्तों के साथ स्कूल बंक करना बारातियों को चिढ़ाना


उत्तर - चूहों के बिल में पानी डालना 


14-चूहों के बिल में पानी डालने से बिल से क्या निकला ।

  1. चूहा

  2.  छछूंदर

  3.  नेवला

  4.  सांप

 

उत्तर - सांप



15-सांप से डर के भोलानाथ ने कहा सरण ली?

  1. पिताजी के पास 

  2. माता के आंचल में 

  3. मित्र के 

  4. घर विद्यालय में

उत्तर -माता के आंचल में  


MCQ questions for class 10th Hindi kritika chapter 1

16- सोरा लेखक के पिता आटे की गोलियां किसे खिलाते थे?

  1. गाय को 

  2. चिड़ियों को

  3.  बदक को 

  4. मछलियों को

उत्तर -मछलियों को

Post a Comment

Previous Post Next Post

JSON Variables

You might like