Bihar Board Class 9th Hindi Monthly Exam Paper September 2023-24 / बिहार बोर्ड कक्षा-9वीं हिंदी मासिक परीक्षा पेपर 2023
Bihar Board Class 9th Hindi Monthly Exam Paper September 2023-24नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल पर। आज की पोस्ट में हम आपको 'Bihar Board Class 9th Hindi Monthly Exam Paper 2023-24 / बिहार बोर्ड कक्षा-9वीं हिंदी मासिक परीक्षा पेपर 2023' के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे एवं इस पेपर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पर भी परिचर्चा करेंगे। ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बिहार बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस पर आधारित हैं। तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिए।
बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा 2023-24
कक्षा -9वीं
मातृभाषा हिंदी
Hindi (MT)
1.गाँजे में बढ़िया से बढ़िया इत्र मिलाकर चिलम कौन पीता था ?
(A) भगजोगनी
(B). मुशीजी
(C) भगजोगनी का पति
(D) दारोगा जी
2. किस सदी में चीनी यात्री फाह्यान नालंदा में आए थे ?
(A) चौथी सदी में
(B) पाँचवीं सदी में
(C) छठी सदी में
(D) तीसरी सदी में
3. नालंदा विश्वविद्यालय का जन्म कैसे हुआ ?
(A) भिक्षा से
(B) कृषि से
(C) जनता के उदार दान से
(D) मंदिर से
4. 'वियोग' किस लेखक का प्रसिद्ध गद्यकाव्य है ?
(A) शिवपूजन सहाय
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) अमृतलाल नागर
(D) लक्ष्मीनारायण सुधांशु
5. 'वियुक्त' का क्या अर्थ है ?
(A) घृणा
(B) बाद का
(C) लुप्त
(D) अलग
Click Here To Join Our PDF Group
6. 'लाल पान की बेगम' किस परिवेश की कहानी है ?
(A) शहरी परिवेश
(B) महानगरीय परिवेश
(C) कस्बाई परिवेश
(D) ग्रामीण परिवेश
7. बागड़ कौन था ?
(A) बिरजू का भाई
(B) बैल
C) बकरा
(D) घोड़ा
8.कलकत्ता में 'स्टार थियेटर' की स्थापना किसने की थी ?
(A) स्टीवेंसन ने
(B) बाबूराव पेंटर ने
(C) मास्टर विनायक ने
(D) सावेदादा ने
9.भारत के प्रथम गणितज्ञ और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रथम भारतीय छात्र थे?
(A) सर आर० पी० परांजपे
(B) लोकमान्य तिलक
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) द्वारिकादास डागा
10. भारत की बोलती फिल्म 'आलम आरा' का निर्माण कब किया गया ?
(A) सन् 1925 के आस-पास
(B) सन् 1930 के आस-पास
(C) लकड़ी 1931 के आस-पास
(D) सन् 1932 के आस-पास
11. 'भारत का पुरातन विद्यापीठ' शीर्षक पाठ गद्य की कौन विधा है ?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) रिपोर्ताज
(D) व्यंग्य
12. 'आवारा मसीहा' किस लेखक की रचना है ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) विष्णु प्रभाकर
(C) रामधारी सिंह दिवाकर
(D) अनुपम मिश्र
13. टॉल्सटाय की माँ की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) जब वे ढाई वर्ष के थे
(B) जब वे दो वर्ष के थे.
(C) जब वे तीन वर्ष के थे
(D) जब वे पाँच वर्ष के थे
14. टॉल्सटाय किसानों को कहाँ पढ़ाया करते थे ?
(A) दीवार की ओट में
(B) सड़क के किनारे
(C) पेड़ की छाया में
(D) अपने कमरे में
15. 'उलुंग' का क्या अर्थ है ?
(A) नीचा
(B) दूर
(C) निकट
(D) कम ऊँचा
16. भूगोल की किताबें किनको 'अत्यंत कंजूस महाजन' की तरह देखती हैं
(A) चेरापूँजी को
(B) गोवा को
(C) जैसलमेर को
(D) पंजाब को
17. जगदीश नारायण चौबे का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1940 ई० में
(B) 1939 ई० में
(C) 1935 ई० में
(D) 1938 ई०
18. अच्छे निबंध के लिए क्या आवश्यक है ?
(A) वाक्शक्ति
(B) कल्पनाशक्ति
(C) श्रवणशक्ति
(D) गायनशक्ति
19. 'अस्पृश्य' का क्या अर्थ है ?
(A) न छूने योग्य
(B) बिना संग-साथ के
(C) आश्चर्यचकित
(D) बढ़ा चढ़ाकर
20. “चारा मशीन से कलाई कट गई है।" सोनेलाल ने किससे कहा ?
(A) नर्स से
(B) बुच्चीदाय से
(C) डॉक्टर से
(D) कलेसर से
21. रवींद्रनाथ टैगोर के पिता का क्या नाम था ?
(A) महर्षि नागेंद्रनाथ टैगोर
(C) महर्षि जितेंद्रनाथ टैगोर
(B) महर्षि देवेंद्रनाथ टैगोर
(D) महर्षिवीरेन्दनाथ टैगोर
22. 'शांति निकेतन' की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1901 ई० में
(B) 1902 ई० में
(C) 1903 ई० में
(D) 1904 ई० में
23. 'शिक्षा में हेर-फेर' शीर्षक निबंध किसकी खामियों को उजागर करता है ?
(A) राजनीति की
(B) विचार की
(C) शिक्षा-प्रणाली की
(D) प्रशासन की
24. रैदास के चालीस पद' कहाँ सम्मिलित हैं ?
(A) रामायण में
(B) महाभारत में
(C) गुरुग्रंथ साहब में
(D) कुरान में
25. "प्रभु जी, तुम दीपक हम बाती, जाकी जोति
(A) बरे सारी राती
(B) बरे दिन राती
(C) जले जग सारा
(D) बुझाए अंधियार
26. गुरु गोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पटना में
(B) इलाहाबाद में
(C) राँची में
(D) भोपाल में
27. 'पलक पाँवड़े' शीर्षक कविता में सूरज क्या लिए निकल रहा है ?
(A) अक्षत भरी थाली
(B) चंदन भरी थाली
(C) सेली भरी थाली
(D) शक्कर भरी थाली
28. सुनहली चादरें कहाँ बिछी हुई हैं ?
(A) दालान में
(B) झील, तालाब और नदियों में
(C) आसमान में
(D) रेगिस्तान में
29. 'यामा' किसकी रचना है ?
(A) राजेश जोशी की
(B) विजय कुमार की
(C) हरिऔध की
(D) महादेवी वर्मा की
30. कवयित्री ( महादेवी वर्मा ) किसे मलिन नहीं करने की बात करती हैं ?
(A) रथ को
(B) पथ को
(C) नभ को
(D) घर को
31. 'नीर' का क्या अर्थ है ?
(A) दूध
(B) घी
(C) जल
(D) तेल
32. कीर्ति-गायन कौन गा रहा है ?
(A) गायक
(B) गायिका
(C) विहग, बंदी और चारण
(D) सेना
33. हरिवंशराय बच्चन कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तराखण्ड
34. 'आ रही रवि की सवारी' शीर्षक कविता में रवि को किस रूप में चित्रित किया गया है ?
(A) प्रजा
(B) भिखारी
(C) राजा
(D) सवारी
35. "छोड़कर मैदान भागी तारकों की………."
(A) मित्र सारे
(B) फौज सारी
(C) प्रिय सारे
(D) झुंड सारी
36. कवि केदारनाथ अग्रवाल आजाद हिंदुस्तान में किसकी खेती करने की बात कहते हैं ?
(A) गीतों, फूलों और विद्या की
(B) चने की
(C) गेहूँ की
(D) धान की
37. 'मेरा ईश्वर' शीर्षक कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ?
(A) 'घबराए हुए शब्द'
(B) 'इस यात्रा में'
(C) 'ईश्वर की अध्यक्षता में'
(D) 'नाटक जारी है'
38. जो जरूरी नहीं है उसे त्यागने की कसम किसने खाई है ?
(A) नर्तकी ने
(B) चित्रकार ने
(C) गायिका ने
(D) कवि ने
39. 'रुको बच्चो' शीर्षक कविता में किसे कुर्सी से उठने में कई मिनट लग जाते हैं ?
(A) चौकीदार को
(B) युवक को
(C) मंत्री को
(D) बालिका को
40. किस कविता में कवि के द्वारा कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका पर टिप्पणी की गई है ?
(A) मैं नीर भरी दुख की बदली
(B) रुको बच्चो
(C) पद
(D) कड़बक
41. अँधेरे कोने में दुबक एक सूखी रोटी और तीन दिन पुराना साग वह चोरों की तरह खाती रही कई बरस - में रेखांकित 'वह' कौन है ?
(A) निम्मो
(B) कवि
(C) जनता
(D) पशु
43. "जो भी ले जाना हो ले जाओ, जितना चाहो ले जाओ" यह कथन किसका है ?
(A) मनुष्य का
(B) पशु का
(C) रेत का
(D) समुद्र का
44. 'समुद्र' शीर्षक कविता में चिर-तृषित कौन है ?
(A) सूर्य
(B) याद
(C) नदी
(D) पेड़
45. जनता के जीवन और संघर्षों में भागीदारी किनकी कविता की शक्ति है ?
(A) रैदास
(B) मंझन
(C)पाब्लो नेरूदा
(D) हरिऔध
46. 'पर्व गीतों' में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है
(A) छठ गीत
(B) बिरहा
(C) फगुआ
(D) चेता
47. पटना में कला और शिल्प महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(A) जयराम दास
(B) झुमक लाल
(C) राधामोहन बाबू
(D) भैरोजी
48. चित्रकार श्याम शर्मा का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1940 ई० में
(B) 1941 ई० में
(D) 1942 ई. में
(C) 1943 ई० में
49. बिहार की लोक चित्रकला की समृद्ध परंपरा में किसकी चित्रकारी को अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है ?
(A) मिथिला की चित्रकारी
(B) महाराष्ट्र की चित्रकारी
(C) गुजरात की चित्रकारी
(D) उत्तर प्रदेश की चित्रकारी
50. महाराजा जगन्नाथ प्रसाद सिंह 'किंकर' कवि होने के साथ ही उच्च कोटि के
(A) गायक थे
(B) चित्रकार थे
(C) अभिनेता और निर्देशक थे
(D) वक्ता थे
Click Here To Join Our PDF Group
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
Post a Comment