MP Board Class 6th science varshik paper 2023 / एमपी बोर्ड कक्षा छठवीं विज्ञान वार्षिक रियल पेपर 2023
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2023-24
कक्षा-6
विषय - विज्ञान
पूर्णांक 60
परीक्षा अवधि- 3 घण्टे
प्र-1. सोनू ने चीटियों की कतार के बीच में पेंसिल रखकर उनका रास्ता रोका तो कुछ चीटिंया अपनी कतार से अलग चलने लगती हैं क्योंकि- (1 अंक)
(A) वे रास्ता भटक जाती हैं
(B) वे घबरा जाती हैं
(C)उन्हें अपने साथी चींटी की गंध नहीं आती
(D) वे अपने साथियों को ढूंढती हैं
उत्तर-(C)उन्हें अपने साथी चींटी की गंध नहीं आती
प्र-2 कुछ पक्षियों की दृष्टि इतनी तेज होती है कि हमसे भी चार गुना अधिक दूरी से वस्तु को देख सकते हैं। ऐसे पक्षियों का समूह कौन सा है- (1 अंक)
(A) मोर, मुर्गा, चील
(B) गिद्ध, कौआ तोता
(C) चील, गिद्ध बाज,
(D) मोर, बाज, कौआ
उत्तर-(C) चील, गिद्ध बाज,
प्र-3 गाजर, पपीता और मछली का तेल किस विटामिन के स्रोत हैं-
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी
उत्तर- (A) विटामिन ए
प्र-4 जब एक बर्तन में तेल और पानी को मिलाया जाता है तो निम्निलिखित में से क्या होगा-
(A) तेल नीचे बैठ जायेगा एवं पानी ऊपर तैरेगा
(B) पानी नीचे बैठ जायेगा एवं तेल ऊपर तैरेगा
(C) तेल एवं पानी दोनों आपस में घुल जायेंगे
(D) पानी एवं तेल की अलग-अलग कई परतें बनेंगी
उत्तर- (B) पानी नीचे बैठ जायेगा एवं तेल ऊपर तैरेगा
प्र-5 प्रदूषण रहित वाहनों का समूह है- (1अंक)
(A) जहाज, कार, आटोरिक्शा
(B) ट्रक, बस, स्कूटर
(C)साइकिल, बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी
(D) बस, कार, रेलगाड़ी
उत्तर- (C)साइकिल, बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी
प्र-6 मसूढ़ों से खून आना, घावे भरने में अधिक समय लगना यह किस रोग के लक्षण हैं।
(A) स्कर्वी
(B) बेरी-बेरी
(C) रिकेट्स
(D) घेंघा
उत्तर- (A) स्कर्वी
प्र-7 रेशे से तागा बनाने की विधि को कहते है?
(A) बुनाई
(B)बंधाई
(C) कताई
(D) वस्त्र cher
उत्तर- (C) कताई
प्र-8 नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सत्य है ? |
(A) पत्थर पारदर्शी होता है
(B) सोने का तार चमकदार होता है
(C) चाक जल में विलीन हो जाता है
(D) तेल जल के साथ विलय है
उत्तर-
प्र-9 उन पदार्थों अथवा सामग्रियों जिनसे होकर वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. एसी वस्तुओं को कहते है-
(A) पारदर्शी
(B) अपारदर्शी
(C) पारभासी
(D) कठोर
उत्तर- (A) पारदर्शी
प्र-10 निम्न में से कौन सी वस्तु पानी में तैरती है-
(A) पत्थर
(B) सुई
(C) प्लास्टिक से बनी गेंद
(D) लोहे की कील
उत्तर- (C) प्लास्टिक से बनी गेंद
प्र-11 निम्र में से जैव घटक नहीं है-
(A) जंतु
(C) सूक्ष्मजीव
(B) पौधे
(D) पर्वत
उत्तर- (D) पर्वत
प्र-12 पौधे एवं जंतुओं में पाए जाने वाले विशिष्ट लक्षण जो उन्हें आवास में रहने के योग्य बनाते हैं कहलाते हैं-
(A) आवास
(B) परिवेश
(C) अनुकूलन
(D)उद्दीपन है
उत्तर- (C) अनुकूलन
प्र-13 विद्युत परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित होने की दिशा होगी
(A) विधुत सेल के - से + टर्मिनल की ओर
(B) विद्युत सेल के + टर्मिनल से - टर्मिनल की ओर -
(C) विद्युत धारा की दिशा का सेल से कोई नहीं संबंध होता
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
प्र-14 सूर्य ग्रहण के समय सूर्य कैसा हो जाता है ?
(A) काला
(B) सफेद
(C) भूरा
(D) हरा
उत्तर- (C) भूरा
प्र-15 वर्तुलगति किसे कहते हैं
(A)पूर्णन करते समय अंकित चिन्ह में पूरी समान रहे।
(B)घूर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दूरी आसान रहे
(C) और दोनों
(D) इनमें से कोई नही l
उत्तर- (A)पूर्णन करते समय अंकित चिन्ह में पूरी समान रहे।
Post a Comment