PM Kisan Status Check Aadhar Card|PM Kisan Status list

PM Kisan Status Check Aadhar Card|PM Kisan Status list

PM Kisan Status Check Aadhar Card|PM Kisan Status list

Pm kisan Yojana status : अगर आप भी एक किसान हैं और अपने पीएम किसान योजना में पंजीकरण करा लिया है मगर आपको अभी तक यह जानकारी नहीं है कि आपका रजिस्ट्रेशन स्वीकृत हुआ है या नहीं, तो घबराइए मत हम आपको इस बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।


पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें, Aadhar card से चेक करें pm Kisan Samman Nidhi का पैसा,पीएम किसान स्टेटस, पीएम किसान आधार नंबर से कैसे चेक करें,pm Kisan Yojana status,पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति जांचें मोबाइल नंबर आधार कार्ड,पीएम किसान आधार नंबर रजिस्ट्रेशन,pm Kisan status check Aadhar card mobile number,pm Kisan status check Aadhar Card se mobile number,पीएम किसान स्टेटस चेक आधार कार्ड मोबाइल नंबर,पीएम किसान स्टेटस चेक आधार कार्ड मोबाइल नंबर सर्च,पीएम किसान सम्मन निधि चेक मोबाइल नंबर 2023
PM Kisan Status Check Aadhar Card|PM Kisan Status list

आपको यह जानकर खुशी होगी कि पीएम किसान योजना के तहत जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वह अब सिर्फ आधार कार्ड की मदद से अपना PM Kisan Yojana status check कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना क्या है?


पीएम किसान सम्मान निधि योजना का प्रारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में किया गया था। इस योजना के अंतर्गत सभी छोटे किसानों को सरकार की तरफ से ₹6000 का आर्थिक अनुदान दिया जाता है। यह राशि तीन अलग-अलग किस्तों में भेजी जाती है, प्रत्येक किस्त में ₹2000 दिए जाते हैं जो कि सीधे लाभार्थी के आधार से लिंक बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाते हैं।


PM Kisan Samman Nidhi योजना का संक्षिप्त विवरण


योजना का नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना

लेख का नाम

Aadhar Card से चेक करें pm Kisan Samman Nidhi का पैसा

लाभार्थी

भारत के किसान

आर्थिक सहायता राशि

₹6000 वार्षिक (तीन किस्तों में)

उद्देश्य

किसानों को खाद बीज इत्यादि कृषि कार्यों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

आधिकारिक वेबसाइट

https:pmkisan.gov.in/


PM Kisan Status 2023


जिन भी किसान भाइयों ने पीएम किसान में अपना रजिस्ट्रेशन पहले से करवा लिया है वो अब आधार कार्ड की मदद से PM Kisan Yojana Application Status चेक कर सकते हैं। चाहे आपको एप्लीकेशन का स्टेटस देखना हो या फिर अपनी अगली किस्त का पैसा, आप इस योजना से जुड़ी सेवाओं का ऑनलाइन pmkisan.gov.in के पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं।


PM Kisan Yojana Check by Aadhar Card (पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें)


पीएम किसान योजना के तहत अपना पंजीकरण/आवेदन का स्टेटस जानने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।


  • आपको सबसे पहले पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov) पर जाना है।

  • वेबसाइट खुलने के बाद नीचे थोड़ा स्क्रॉल करें, आपको Farmer's Corner का  सेक्शन दिखेगा।

  • अब इस सेक्शन में status of self registered farmer/CSC farmers के ऑप्शन पर क्लिक करें।


  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर (Aadhar number) और कैप्चा कोड दर्ज करना है और search पर click करना है।


  • इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जिसमें पंजीकृत किसानों को उनके अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारियां दिखेंगी। उदाहरण के लिए : आपका पूरा नाम, आपके पिता/पति का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या आदि।


  • इस जानकारी के आखिर में एक बॉक्स दिखेगा जिसमें pending for approval at status/district level या फिर approval by patwari, tahsildar दिखाई देगा।

  • यदि आपका पंजीकरण फार्म मंजूर कर लिया गया है तो आपको इस योजना के माध्यम से मिलने वाली किस्तें प्राप्त होने लगेंगी।


Also Read 👇👇



पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें?


Pm Kisan beneficiary status check : अब लाभार्थी सिर्फ आधार कार्ड से यह जान सकते हैं कि उनके अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान योजना का पैसा आया है या नहीं।


  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक पोर्टल (pmkisan.gov) पर जाएं।

  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको नीचे farmers corner का सेक्शन दिखेगा।

  • इस सेक्शन में आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें किसान को अपना mobile number या registration number दर्ज करना है।


  • फिर कैप्चा कोड भरें और Get Data पर क्लिक करें।

  • लाभार्थी के सामने पीएम किसान योजना का स्टेटस आ जाएगा, इसमें आप अपनी पिछली सभी किस्तों की डीटेल्स देख पाएंगे।

यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है इसका उद्देश्य सामान्य जानकारी प्राप्त कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या Blog से कोई संबंध नहीं है यदि संबंध पाया गया तो यह एक संयोग समझा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

JSON Variables

You might like